For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Poonch Pahalgam Attack : राहुल गांधी ने बच्चों को दी तसल्ली, कहा - चिंता मत करो, सब कुछ सामान्य हो जाएगा...

07:05 PM May 24, 2025 IST
poonch pahalgam attack   राहुल गांधी ने बच्चों को दी तसल्ली  कहा   चिंता मत करो  सब कुछ सामान्य हो जाएगा
Advertisement

पुंछ (जम्मू कश्मीर), 24 मई (भाषा)

Advertisement

Poonch Pahalgam Attack : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने दो सहपाठियों को खोने वाले स्कूली छात्रों से शनिवार को यहां मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देने के साथ ‘‘खूब पढ़ाई करने, खूब खेलने और ढेर सारे दोस्त बनाने'' के लिए प्रोत्साहित किया। पाकिस्तानी गोलाबारी में जुड़वा बच्चों, 12 वर्षीय ज़ैन अली और उरवा फातिमा की जान चली गई थी।

राहुल ने दोनों बच्चों के सहपाठियों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘चिंता मत करो, सब कुछ सामान्य हो जाएगा।'' इस महीने की शुरूआत में भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान सीमा पार से हुई भारी गोलाबारी का सामना करने वाले पुंछ शहर के एक घंटे के तूफानी दौरे के दौरान, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने उस स्कूल के छात्रों से बातचीत की, जिसने अली और फातिमा को खो दिया।

Advertisement

हालांकि, स्कूल को 7 से 10 मई के बीच हुई गोलाबारी में नुकसान नहीं पहुंचा, जिसमें 28 लोग मारे गए थे और 70 से अधिक घायल हो गए। लेकिन इसके दो छात्रों की 7 मई को पुंछ शहर में जान चली गई। ये दोनों छात्र, गोलाबारी से सर्वाधिक प्रभावित पुंछ जिले में जान गंवाने वाले 13 लोगों में शामिल थे।

राहुल ने ‘क्राइस्ट स्कूल' के छात्रों से कहा, ‘‘आपने थोड़ा खतरा देखा है, आपने थोड़ी भयावह स्थिति देखी है। लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा। और इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब मेहनत से पढ़ाई करें, खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं। ठीक है? क्या आप ऐसा करेंगे? बढ़िया।'' स्कूल में उनकी मौजूदगी से छात्रों का उत्साह बढ़ गया और वे ताली बजाते और हाथ हिलाते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का अभिवादन करते दिखे, जिन्होंने उनसे हाथ मिलाया। वहां से रवाना होने से पहले राहुल ने कहा, ‘‘आप सभी को ढेर सारा प्यार और शुक्रिया।''

उन्होंने गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की तथा घरों और गुरुद्वारे सहित धार्मिक स्थलों को पहुंचे नुकसान का जायजा लिया। पार्टी के जम्मू कश्मीर मामलों के प्रभारी महासचिव सैयद नासिर हुसैन, पार्टी महासचिव जी ए मीर, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा और पूर्व मंत्री वकार रसूल वानी और लाल सिंह सहित अन्य नेताओं के साथ राहुल ने सिंह सभा गुरुद्वारा में मत्था टेका।

राहुल जब सिंह सभा गुरुद्वारा से निकल रहे थे, तो भीड़ में से एक व्यक्ति ने कांग्रेस नेता पर राष्ट्रीय स्तर पर उनकी आवाज उठाने का भरोसा जताया। जब सुरक्षा घेरे को चकमा देते हुए उस व्यक्ति के पास आने पर राहुल उसकी बात सुनने के लिए रुके, तो उसने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद, राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान पुंछ का जिक्र तक नहीं किया, लेकिन हमें विश्वास है कि आप हमारा मुद्दा उठाएंगे।''

एक लड़की ने बातचीत के दौरान राहुल को बताया कि वे पांच बहनें हैं और उनके पिता की मृत्यु 16 साल पहले हो गई थी। अपने भयावह अनुभव को याद करते हुए, लड़की ने कहा कि जब गोला उसके घर पर गिरा, तब वे सभी भूतल पर थीं और बाल-बाल बच गईं। उस लड़की का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

कुछ निवासियों ने क्षतिग्रस्त मकानों के लिए मुआवजा बढ़ाने में राहुल के हस्तक्षेप की मांग की। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए नृशंस आतंकी हमले के बाद यह राहुल की केंद्र शासित प्रदेश की दूसरी यात्रा थी। हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। पार्टी के एक नेता ने बताया कि शनिवार सुबह राहुल गांधी जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से पुंछ गए।

Advertisement
Tags :
Advertisement