‘चीन से संघर्ष नहीं चाहते, पर धमकी का जवाब देंगे’
संयुक्त राष्ट्र, 20 सितंबर (एजेंसी)
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विश्व नेताओं से कहा कि उनका देश चीन के साथ संघर्ष नहीं चाहता, लेकिन वह उसकी ‘आक्रामकता और धमकी’ का जवाब देगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन चीन के साथ तनावपूर्ण संबंधों का ‘जिम्मेदार तरीके से प्रबंधन’ करना चाहता है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा को मंगलवार को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि उनका देश चीन के साथ उन मुद्दों पर काम करने को तैयार है, जहां प्रगति के लिए हमारी ‘साझा कोशिश’ की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यीय महासभा में आम बहस के पहले दिन शासनाध्यक्षों को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि हम प्रतिस्पर्धा का जिम्मेदारीपूर्वक प्रबंधन चाहते हैं ताकि वह संघर्ष में तब्दील न हो।
इस साल के शुरुआत में अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया था, जब चीन के कथित जासूसी गुब्बारे अमेरिकी हवाई क्षेत्र में देखे गए। यूक्रेन युद्ध में चीन का रूस को समर्थन, व्यापार विवाद और मानवाधिकार अन्य मुद्दे हैं, जिन पर दोनों की अलग राय है। बाइडेन ने कहा, ‘मैंने कहा कि हम खतरे को कम कर रहे हैं न कि चीन के साथ दूरी बना रहे हैं। हम आक्रामकता और धमकी का मुकाबला करेंगे, नियम आधारित व्यवस्था की रक्षा करेंगे जिसमें नौवहन की आजादी से लेकर आर्थिक मामलों में बराबरी के आधार पर मुकाबला शामिल है।’ बाइडेन ने कहा कि उनका प्रशासन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव और उसकी सैन्य ताकत का मुकाबला करने का आह्वान करता है।