मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘अनचाहे बच्चों को फेंकें नहीं, हमें दें’

06:40 AM Dec 29, 2024 IST

कैथल (हप्र)

Advertisement

जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुंडू ने कहा कि अखबारों और सोशल मीडिया के माध्यम से अकसर पढ़ने, देखने और सुनने में आता है कि अनचाहे नवजात बच्चे को कभी कूड़ेदान में तो कभी किसी नाली में या किसी अन्य असुरक्षित स्थान पर फेंक दिया जाता है जिससे नवजात की मौत हो जाती है। आज के समाज में यह समस्या बहुत अधिक बढ़ गई है क्योंकि अकसर अविवाहित लड़कियां या मां-बाप अपरिहार्य कारणों के चलते अज्ञानतावश अनचाहे नवजात बच्चों को जन्म लेते ही असुरक्षित रूप से फेंक देते हैं जो कि नैतिक और कानूनी तौर पर गलत है। कुंडू ने बताया कि अगर कोई अपने अनचाहे नवजात बच्चे का त्याग करना चाहता है तो वे कमेटी चौक कैथल स्थित सनातन धर्म मंदिर के द्वार पर बने शिशु पालनघर में त्याग सकते हैं। शिशु पालनाघर अनचाहे बच्चों के सुरक्षित त्याग के लिए ही लगाया गया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी आमजन को अनचाहे नवजात बच्चे को असुरक्षित स्थान पर फेंक जाने के बारे में पता चलता है तो इसकी जानकारी तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर अवश्य दें।

Advertisement
Advertisement