ए फॉर एप्पल नहीं एडमिशन बोलिए : सुधीर कालड़ा
बराड़ा, 20 मार्च (निस)
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बराड़ा में चल रहे दो दिवसीय मेंटर क्षमता वर्धन कार्यक्रम में जिले के सभी 82 मेंटर्स को संबोधित करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने आज जिले के सभी सरकारी स्कूलों में नामांकन अभियान का श्रीगणेश किया। उन्होंने कहा कि अब ए फॉर एप्पल नहीं एडमिशन बोलना है।
उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मद्देनजर रखते हुए अंग्रेजी वर्णमाला को एक नया रूप दिया। उन्होंने कहा कि प्रवेश उत्सव के दौरान हमें अभिभावकों को समझाना है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के लिए सभी जरूरी मूल तत्व जैसे कि ए से एडमिशन, बी से बुक्स और बैग, सी से कॉपी और क्लासरूम, डी से ड्रेस, ई से एलिमेंट्री एजुकेशन, एफ से फूड ( मिड डे मील ) बिल्कुल निःशुल्क मिलते हैं। यही नहीं सरकारी स्कूलों में अब सुशिक्षित एवं प्रशिक्षित अध्यापक सुसज्जित कक्षा कक्षों और विभिन्न विभिन्न तरह की प्रयोगशालाओं में स्मार्ट डिजिटल बोर्ड्स पर उच्च क्वॉलिटी की शिक्षा प्रदान करते हैं। गुणवत्तापरक शिक्षा से शिक्षित बच्चों के साथ ही विकसित भारत का सपना साकार होगा। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों में ही दाखिल करवाएं। कार्यक्रम के दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी एबीआरसी और बीआरपी को अपनी आर्मी संबोधित करते हुए कहा कि अंबाला के सभी राजकीय विद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा इसे बल देने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यशाला के इस अवसर पर लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन के जिला समन्वयक रवींद्र कुमार, निपुण टीम अंबाला, खंड संसाधन संयोजिका मोनिका और विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू बाला उपस्थित रहे।