यूरोप की सुरक्षा के लिए ‘दुर्लभ क्षण’ न गवायें
लंदन, 2 मार्च (एजेंसी)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टाॅर्मर ने रविवार को विश्व के नेताओं से कहा कि उन्हें यूरोप की सुरक्षा के लिए ‘दुर्लभ क्षण’ को गंवाना नहीं चाहिए। यूक्रेन-रूस युद्ध पर चर्चा के लिए लंदन में आयोजित शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्टाॅर्मर ने कहा कि यूक्रेन के लिए अच्छा परिणाम प्राप्त करना यहां के प्रत्येक देश और कई अन्य देशों की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस के दो दिन बाद आयोजित इस शिखर सम्मेलन में फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, कनाडा, फिनलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेता भी शामिल हुए। तुर्किये के विदेश मंत्री, नाटो महासचिव, यूरोपीय आयोग और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष भी इसमें भाग ले रहे हैं।
शिखर सम्मेलन से पहले, स्टॉर्मर ने एक साक्षात्कार में कहा कि ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन एक युद्धविराम योजना पर काम करने के लिए सहमत हुए हैं, जिसे अमेरिका के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। स्टार्मर ने कहा, ‘मेरा स्पष्ट विचार है कि राष्ट्रपति ट्रंप स्थायी शांति चाहते हैं और मैं इस पर उनसे सहमत हूं।’ जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं ऐसा रास्ता खोजने के लिए कृतसंकल्प हूं जो रूस के अवैध युद्ध को समाप्त कर सके और एक न्यायपूर्ण तथा स्थायी शांति सुनिश्चित कर सके, जो यूक्रेन की संप्रभुता एवं सुरक्षा की रक्षा कर सके।’ जेलेंस्की ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की।
इस बीच, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव मार्क रूटे ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा है कि उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों में सुधार करने का तरीका खोजना चाहिए। रूटे ने बताया कि उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा यूक्रेन के लिए अब तक किए गये कार्यों का वास्तव में सम्मान करना चाहिए। ट्रंप और जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को बहस को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि यूक्रेन रूस के साथ स्थायी शांति स्थापित कर सके।
जेलेंस्की का शाही स्वागत
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के ब्रिटेन पहुंचने पर प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने उन्हें गले लगाया और कहा कि उन्हें देश का अटूट समर्थन प्राप्त है। जेलेंस्की का ब्रिटेन में शाही स्वागत किया गया, जहां उन्होंने सैंड्रिंघम में महाराजा चार्ल्स से मुलाकात की।