रक्तदान से बचा सकते हैं किसी का जीवन
गुरुग्राम, 17 सितंबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर न्यू कालोनी स्थित गीता भवन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जितेंद्र बहल पार्क स्थित सनातन योगस्थली के योगाचार्य व आयुर्वेदाचार्य डॉ. परमेश्वर अरोड़ा ने रोटरी ब्लड बैंक गुरुग्राम व दिल्ली, नल्हड मेडिकल कॉलेज के सहयोग से यह रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज और सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष व पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव शामिल हुए। बोधरोज सीकरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम रक्तदान करके किसी का अमूल्य जीवन बचा सकते हैं। अत: रक्तदान को सभी प्रकार के दानों में श्रेष्ठ माना जाता है। शिविर में 450 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र बजाज, रवि मनोचा, हरीश कुमार, रमेश कामरा, ज्योत्सना बजाज, डॉ.डी.पी गोयल, मुकेश शर्मा, गिरिराज ढींगरा, रमेश चुटानी, सुरेंद्र खुल्लर, ओमप्रकाश कथूरिया का विशेष सहयोग रहा और अनिल कुमार, बाल कृष्णा खत्री, डॉक्टर अनुज गर्ग डिप्टी सीएमओ मौजूद रहे।