For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Donald Trump बोले- मैंने ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर सर्वोच्च नेता को भेजा है पत्र

09:11 PM Mar 07, 2025 IST
donald trump बोले  मैंने ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर सर्वोच्च नेता को भेजा है पत्र
डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

वाशिंगटन/दुबई, 7 मार्च (एपी)

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम में तेजी को लेकर उसके सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई को एक पत्र भेजा है। हालांकि, खामनेई की ओर से इसकी तत्काल पुष्टि नहीं की गई है।

ट्रंप ने शुक्रवार को ‘फॉक्स बिजनेस न्यूज' द्वारा प्रसारित एक साक्षात्कार में यह टिप्पणी की और कहा कि उन्होंने ईरानी नेताओं को पत्र लिखा है। मैंने उन्हें एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि मुझे उम्मीद है कि आप बातचीत करेंगे क्योंकि अगर हमें सैन्य रूप से आगे बढ़ना पड़ा, तो यह एक भयानक स्थिति होगी'। ट्रंप ने साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने यह पत्र ‘‘कल'' भेजा था।

Advertisement

यह साक्षात्कार वीरवार को किया गया था। व्हाइट हाउस ने ट्रंप की टिप्पणियों की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने ईरान के नेताओं को परमाणु समझौते पर बातचीत करने के लिए एक पत्र भेजा है। ट्रंप का पूरा साक्षात्कार रविवार को प्रसारित किया जाएगा।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए' ने ट्रंप की टिप्पणियों से जुड़ी एक खबर दी। हालांकि, 85 वर्षीय खामेनेई के कार्यालय से तत्काल कोई बयान नहीं आया।

Advertisement
Tags :
Advertisement