मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Donald Trump Dance: कमांडर-इन-चीफ बॉल में डोनाल्ड ट्रंप का 'स्वॉर्ड डांस', सोशल मीडिया पर वायरल

01:22 PM Jan 21, 2025 IST
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप केक काटने के लिए तलवार का उपयोग करने के बाद अपने हाथ में उसे रखते हुए। पीटीआई

चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Donald Trump Dance: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अनोखे अंदाज से कमांडर-इन-चीफ बॉल में सबका ध्यान खींचा। इस खास मौके पर केक कटिंग समारोह के दौरान ट्रंप ने सैन्य तलवार के साथ डांस कर सभी को चौंका दिया।

समारोह के दौरान ट्रंप को केक काटने के लिए एक सैन्य तलवार दी गई थी। लेकिन उन्होंने परंपरा से हटकर विलेज पीपल के लोकप्रिय गाने YMCA पर तलवार के साथ डांस करना शुरू कर दिया। उनके इस अनोखे अंदाज ने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया, जबकि सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को "सावधान" मोड में देखा गया।

Advertisement

मेलानिया ट्रंप और अन्य मेहमान भी हुए शामिल

फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी इस मौके पर मौजूद थीं। उन्होंने भी ट्रंप के साथ डांस करते हुए इस मजेदार पल का आनंद लिया। मंच पर उपराष्ट्रपति जेडी वांस और उनकी पत्नी उषा वांस भी मौजूद थीं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप केक काटने के लिए तलवार का उपयोग करने के बाद अपने हाथ में उसे रखते हुए। पीटीआई

ग्लैमर से भरी शाम

ट्रंप ने इस खास मौके पर क्लासिक टक्सीडो पहना था, जबकि मेलानिया ट्रंप ने सफेद स्लीवलेस गाउन पहनकर सभी का दिल जीत लिया। उनके गाउन में काले ज़िग-ज़ैग डिज़ाइन के साथ काले डिटेल्स थे। उन्होंने अपने लुक को एक मोटे काले चोकर और सिल्वर ज्वेलरी के साथ पूरा किया।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। नेटिज़न्स ने ट्रंप के इस अंदाज पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, "यह तो क्लासिक ट्रंप है!" वहीं, दूसरे ने कहा, "सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स को इस पर बोनस मिलना चाहिए!"

 

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsTrump DanceTrump Sword DanceUS President Trumpअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंपट्रंप डांसट्रंप तलवार डांसडोनाल्ड ट्रंपहिंदी समाचार