मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Donald Trump कार कंपनियों को बड़ी राहत की उम्मीद! ट्रंप ने संकेत दिए – वाहन शुल्क पर लग सकती है अस्थायी 'ब्रेक

11:08 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage

वाशिंगटन, 15 अप्रैल (एजेंसी)
Donald Trump अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाहन उद्योग के लिए राहत भरी खबर दी है। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वे वाहनों और उनके पुर्जों पर लगाए गए भारी शुल्क पर अस्थायी रोक लगाने पर विचार कर रहे हैं, जिससे कार निर्माता कंपनियों को वैश्विक आपूर्ति शृंखला बदलने का वक्त मिल सके।
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं कुछ कार कंपनियों की मदद करने के बारे में सोच रहा हूं। उन्हें कनाडा, मैक्सिको और अन्य जगहों से विनिर्माण शिफ्ट करने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए।
ट्रंप के इस बयान को उनके हाल के सख्त व्यापार रुख से उलट माना जा रहा है। 27 मार्च को उन्होंने वाहनों और कलपुर्जों पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिसे उन्होंने 'स्थायी' बताया था।

Advertisement

क्यों ज़रूरी है यह राहत?

वाहन उद्योग के विशेषज्ञों के मुताबिक, शुल्कों की वजह से अमेरिकी कंपनियों पर उत्पादन लागत का दबाव बढ़ रहा है। फोर्ड, जनरल मोटर्स और स्टेलांटिस जैसी बड़ी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था अमेरिकन ऑटोमोटिव पॉलिसी काउंसिल के अध्यक्ष मैट ब्लंट ने कहा, “हम ट्रंप के घरेलू उत्पादन बढ़ाने के मकसद से सहमत हैं, लेकिन व्यापक शुल्क हमारी प्रगति को धीमा कर सकते हैं। उनका कहना है कि आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव के लिए समय और स्पष्ट नीति ज़रूरी है, वरना कंपनियां नुकसान झेल सकती हैं।

बाजारों में हलचल

ट्रंप की बातों से वित्तीय बाजारों में हलचल तेज हो गई है। निवेशकों के बीच असमंजस है कि क्या शुल्कों में अस्थायी राहत दी जाएगी या यह बयान केवल संकेत है। वॉल स्ट्रीट पर मंदी की आशंका फिर से मंडराने लगी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Auto Tariff ReliefAutomotive IndustrySupply Chain AdjustmentTrade UncertaintyUS economyअमेरिका मंदीअमेरिकाDonald Trumpआपूर्ति श्रृंखलाऑटो उद्योगडोनाल्ड ट्रंपवाहन शुल्कव्यापार नीति