मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

US Tariffs : कनाडा व मेक्सिको पर अमेरिका की 4 मार्च से शुल्क लगाने की योजना, चीन पर लगेगा दोगुना

08:44 PM Feb 27, 2025 IST
डोनाल्ड ट्रंप। -फाइल फोटो

वाशिंगटन, 27 फरवरी (एपी)

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा और मेक्सिको पर मंगलवार यानी 4 मार्च से शुल्क लगाने की योजना है। ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उनका अगले मंगलवार से कनाडा और मेक्सिको पर शुल्क लगाने का इरादा है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन से आयातित सामान पर शुल्क की दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर दोगुना करने की मंशा जताई है।

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट में कहा कि अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से फेंटानाइल की तस्करी हो रही है। यह अस्वीकार्य स्तर पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि आयात शुल्क से अन्य देश इस तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मजबूर होंगे।

Advertisement

चीन पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त लगेगा शुल्क
उन्होंने कहा कि हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। जब तक इसे रोका नहीं जाता, प्रस्तावित शुल्क तय समय के अनुसार 4 मार्च से लागू होंगे। इसके अलावा चीन पर उसी दिन से 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीCanadaChinaDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMexicopresident Donald TrumpUS Tariffsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज