मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेरी टिप्पणियों को एजेंडा बढ़ाने का माध्यम न बनाएं !

12:01 PM Aug 27, 2021 IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक के दौरान पाकिस्तान के अरशद नदीम द्वारा उनके भाले के इस्तेमाल को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर उठे विवाद से वह दुखी हैं और उन्होंने इस सब को ‘गंदा एजेंडा आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाने’ की विनती की है। नीरज ने ट्वीट किया, ‘खेल हम सबको एकजुट होकर साथ रहना सिखाता है और कोई भी टिप्पणी करने से पहले खेल के नियम जानना जरूरी होता है। मेरी हालिया टिप्पणी पर लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं देखकर बहुत निराश हूं।’

उन्होंने ट्विटर पर साझा किये हुए वीडियो में कहा, ‘अरशद नदीम ने तैयारी के लिये मेरा भाला लिया था, इसमें कुछ भी गलत नहीं, यह नियमों के अंदर ही है और कृपया मेरे नाम का इस्तेमाल इस गंदे एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिये नहीं करें।’ चोपड़ा ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि वह 7 अगस्त को ओलंपिक फाइनल से पूर्व अपने पहले थ्रो के लिये अपना निजी भाला ढूंढ रहे थे और उन्होंने देखा कि यह नदीम के पास था। नियमों के अनुसार किसी प्रतिस्पर्धी द्वारा अधिकारियों को सौंपा गया भाला कोई भी अन्य प्रतिभागी इस्तेमाल कर सकता है। यह नियम ‘पोल वॉल्ट’ को छोड़कर सभी फील्ड स्पर्धाओं में लागू होता है। चोपड़ा ने स्पष्ट किया कि नदीम ने ऐसा करके कुछ भी गलत नहीं किया जो पांचवें स्थान पर रहे थे।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘एक मुद्दा (विवाद) उठ रहा है कि मैंने एक साक्षात्कार में कहा कि फाइनल (7 अगस्त को) में पहला थ्रो करने से पहले मैंने पाकिस्तानी प्रतिभागी अरशद नदीम से भाला लिया। उसका काफी बड़ा मुद्दा बन रहा है।’ ‘यह बहुत सरल बात है, हम अपने निजी भाले भी उसमें (भाला रखने के लिये रैक) रखते हैं पर उसको सभी थ्रोअर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यह नियम है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वह (नदीम) भाला लेकर अपने थ्रो की तैयारी कर रहा था। मैंने अपने थ्रो के लिये उससे भाला मांगा।’

Advertisement
Tags :
एजेंडाटिप्पणियोंबढ़ानेबनाएं’माध्यम