मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डोमिनिका मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से करेगा सम्मानित

07:05 AM Nov 15, 2024 IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (एजेंसी)
डोमिनिका राष्ट्रमंडल इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान करेगा। यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके समर्पण की मान्यता के रूप में दिया गया है। पुरस्कार की पेशकश को स्वीकार करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर डोमिनिका और कैरेबियाई के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। डोमिनिकन प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डोमिनिका राष्ट्रमंडल की अध्यक्ष सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले आगामी भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान पुरस्कार प्रदान करेंगी।

Advertisement

Advertisement