For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रंप पर हमले की घरेलू आतंकवाद के पहलू से जांच जारी : एफबीआई

11:35 AM Jul 15, 2024 IST
ट्रंप पर हमले की घरेलू आतंकवाद के पहलू से जांच जारी   एफबीआई
फोटो : रायटर
Advertisement
मिलवाउकी (अमेरिका), 15 जुलाई (भाषा)अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले युवक ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया। एफबीआई इस घटना की जांच ‘घरेलू आतंकवाद' के पहलू से भी कर रही है। बंदूकधारी की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (20) के रूप में की गयी है। एफबीआई की राष्ट्रीय सुरक्षा शाखा के कार्यकारी सहायक निदेशक रॉबर्ट वेल्स ने कहा, ‘जांच में इस चरण में ऐसा प्रतीत होता है कि उसने अकेले घटना को अंजाम दिया लेकिन हमें अब भी काफी जांच-पड़ताल करनी है।’ उन्होंने कहा कि एफबीआई इस घटना की, हत्या के प्रयास तथा ‘संभावित रूप से घरेलू आतंकवाद’ के पहलू से भी जांच कर रही है।ट्रंप को शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी थी। वह अब ठीक हैं और उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मिलवाउकी जाना भी शामिल है। इस सम्मेलन में उन्हें पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार बनाया जाएगा। एफबीआई के एक अधिकारी के अनुसार, हमलावर की जांच में अभी तक उसके किसी मानसिक समस्या से पीड़ित होने, सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट करने या किसी अन्य मंशा का पता नहीं चला है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। एफबीआई के अनुसार, हमलावर ने 5.56 एमएम की एआर-शैली की राइफल का इस्तेमाल किया। क्रुक्स ने दो महीने पहले एलेगनी काउंटी के कम्युनिटी कॉलेज से स्नातक किया और इंजीनियरिंग साइंस में एसोसिएट की डिग्री हासिल की। कॉलेज के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि वे इस घटना से स्तब्ध व दुखी हैं।
Advertisement

Advertisement
Advertisement