For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

घरेलू यात्री वाहन की थोक बिक्री पहली तिमाही में रिकॉर्ड 10 लाख के पार

08:58 AM Jul 13, 2024 IST
घरेलू यात्री वाहन की थोक बिक्री पहली तिमाही में रिकॉर्ड 10 लाख के पार
Advertisement

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (एजेंसी)
देश में एसयूवी और अन्य बड़ी गाड़ियों की मजबूत मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में यात्री वाहनों की थोक बिक्री रिकॉर्ड 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के पहली (अप्रैल-जून) तिमाही के आंकड़ों के अनुसार यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 10,26,006 इकाई रही, जो गत वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 9,96,565 इकाई थी। पहली तिमाही में यूटिलिटी वाहनों (क्रेटा, स्कार्पियो, अर्टिगा आदि) की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 6,45,794 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 5,47,194 इकाई थी। वैन की थोक बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 38,919 इकाई हो गई जो पिछले साल समान अवधि में 35,648 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में यात्री कारों की बिक्री पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 17 प्रतिशत घटकर 3,41,293 इकाई रह गई। पिछले साल समान अवधि में यह 4,13,723 इकाई रही थी। सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘पहली तिमाही में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में यूटिलिटी वाहनों की हिस्सेदारी 63 प्रतिशत रही। हम ग्राहकों का रुख सेडान खंड से यूटिलिटी वाहनों की ओर बढ़ता देख रहे हैं।’ सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन कहा कि अप्रैल-जून में यात्री वाहनों की बिक्री अभी तक की सर्वाधिक रही। बिक्री पहली बार 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई। अप्रैल-जून तिमाही में दोपहिया वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 49,85,631 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष इस तिमाही में 41,40,964 इकाई थी।
अग्रवाल ने कहा, ‘दोपहिया वाहनों में कम दाम के दोपहिया वाहनों की बिक्री में सुधार के कुछ संकेत मिले। स्कूटर की बिक्री भी अधिक वृद्धि दर्ज की गई।’’ तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,65,081 इकाई हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में यह 1,44,530 इकाई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×