मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Domestic cricket : एमसीए को पत्र लिखकर जायसवाल ने मांगा मौका, फिर से मुंबई के लिए खेलने की चाहत

02:11 PM May 09, 2025 IST

मुंबई, 9 मई (भाषा)

Advertisement

Domestic cricket : गोवा टीम में जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगने के एक महीने बाद भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से अनुरोध किया है कि वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए ही खेलना चाहते हैं।

अप्रैल में जायसवाल ने एमसीए को पत्र लिखकर गोवा के लिये खेलने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। एमसीए ने भी उनका अनुरोध मान लिया था। पीटीआई के पास एमसीए को भेजा गया जायसवाल का वह ईमेल है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगले घरेलू सत्र में वह मुंबई के लिये खेलने के लिये उपलब्ध हैं।

Advertisement

जायसवाल ने लिखा , "मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मैं एनओसी वापिस लेने का अनुरोध करता हूं क्योंकि गोवा में जाकर बसने की परिवार की योजना फिलहाल रद्द हो गई है।''

उन्होंने कहा , "मैं एमसीए से अनुरोध करता हूं कि मुझे इस सत्र में मुंबई के लिये खेलने की अनुमति दी जाए। मैने एनओसी बीसीसीआई या गोवा क्रिकेट संघ को नहीं भेजी है।''

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDomestic cricketHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsMumbai Cricket AssociationSports NewsYashasvi Jaiswalआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार