For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

घरेलू विमानन कंपनियों को आईएमडी के साथ साझा करना होगा मौसम संबंधी डाटा !

05:00 AM Jan 09, 2025 IST
घरेलू विमानन कंपनियों को आईएमडी के साथ साझा करना होगा मौसम संबंधी डाटा
Advertisement

नयी दिल्ली, 8 जनवरी (एजेंसी)
सरकार घरेलू विमानन कंपनियों के लिए विमान के उड़ान भरने और उतरने के दौरान एकत्र किए गए मौसम संबंधी आंकड़ों को आईएमडी के साथ साझा करना अनिवार्य बनाने की योजना बना रही है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इससे पूर्वानुमान लगाने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम. रविचंद्रन ने बताया कि उनका मंत्रालय इस मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ चर्चा कर रहा है, और मौसम संबंधी आंकड़े उपलब्ध कराना ‘एक वर्ष के अंदर घरेलू विमानन कंपनियों के लिए अनिवार्य कर दिया जाएगा।’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इसे अनिवार्य किया जाना चाहिए... यह न केवल उड़ानों के परिचालन के लिए बल्कि हर जगह मौसम पूर्वानुमान के लिए भी बहुत उपयोगी होगा।’ पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव ने कहा कि यह एक्जिट पोल के समान है - यदि आप अधिक स्थानों से डाटा एकत्र करते हैं, तो आपको एक स्पष्ट तस्वीर मिलेगी। रविचंद्रन ने कहा कि ‘वर्टिकल’ मौसम अवलोकन (विमान और मौसम गुब्बारों से प्राप्त) जमीनी अवलोकनों से अधिक महत्वपूर्ण हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement