तामशाबाद गांव में कुत्तों को जहर देकर मारा, केस
07:17 AM Jul 10, 2025 IST
Advertisement
पानीपत (हप्र)
Advertisement
पानीपत के सनौली खुर्द खंड के गांव तामशाबाद में सोमवार रात को तीन पालतू कुत्तों सहित 10 कुत्तों को चावल में मिलाकर जहर दे दिया गया, जिससे 10 कुत्तों की मौत हो गई। इन पालतू कुत्तों में पूर्व सरपंच ऊषा के भी दो पालतू कुत्ते शामिल हैं। वहीं, पूर्व सरपंच ऊषा के लड़के श्रवण कुमार की शिकायत पर सनौली खुर्द थाना पुलिस ने गांव तामशाबाद के ही रविंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को पशु चिकित्सक से चार कुत्तों का पोस्टमार्टम करवाया है। बताया जा रहा है रविंद्र को कुत्तों को चावल डालते हुए किसी ग्रामीण ने देख लिया था। इस बारे में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि गांव तामशाबाद के श्रवण कुमार की शिकायत पर उसी गांव के रविंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
Advertisement
Advertisement