For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बद्दी हाउसिंग बोर्ड फेज-2 में कुत्तों का आतंक, बच्ची को काटा

07:27 AM Sep 13, 2024 IST
बद्दी हाउसिंग बोर्ड फेज 2 में कुत्तों का आतंक  बच्ची को काटा
Advertisement

बीबीएन, 12 सितंबर (निस)
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेज-2 में कुत्तों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। बुधवार को हाउसिंग बोर्ड के एक घर से बच्ची स्कूल से आने के बाद ट्यूशन के लिए जा रही थी।
इस दौरान गली के कुत्तों ने उसे घेरकर नोच डाला। कुत्तों के काटने के बाद बच्ची काफी समय तक चीखती चिल्लाती रही, जिसे पड़ोस के लोगों ने उठाकर एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। स्थानीय निवासी एनपी कौशिक ने बताया कि उनके पड़ोस में पुष्पिंदर शर्मा व उनकी पत्नी शारू शर्मा रहते हैं। उनकी बेटी काव्या शर्मा बुधवार को जब ट्यूशन पर जा रही थी तो उसे कुत्तों ने काट खाया।
बच्ची 12 साल की है और छठी कक्षा में पढ़ाई करती है। घटना के बाद क्षेत्र के बच्चों में भी कुत्तों का आतंक व्यापत है। लोग पहले ही कुत्तों की संख्या व काटने से काफी परेशान थे। एनपी कौशिक ने कहा कि बद्दी शहर का यह सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र है। इसके बावजूद नगर परिषद व नगर प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement