मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी योजनाओं के लिए दस्तावेज पूरे होने जरूरी : सुधीर सिंगला

08:17 AM Jul 18, 2023 IST
गुरुग्राम में सोमवार को विधायक सुधीर सिंगला वोटर आईडी, आधार कार्ड और पीपी कार्ड सुधार शिविर का निरीक्षण करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम,17 जुलाई (हप्र)
सेक्टर-15 पार्ट-2 में आरडब्ल्यूए व सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन अमित गोयल की ओर से नारायण इवेंट्स मैनेजमेंट के साथ मिलकर वोटर आईडी एवं आधार कार्ड शिविर लगाया गया। विधायक सुधीर सिंगला ने इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सभी दस्तावेज पूरे होने चाहिए। सरकारी की ओर से लगभग सभी योजनाओं को ऑनलाइन किया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास करना ही मकसद है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने विकास के अनेक ऐतिहासिक कार्यों को पूर्ण किया है। विधायक ने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन योजना, विकलांगता पेंशन योजना जैसी कई योजनाओं से हरियाणा के लोगों को लाभ मिल रहा है। अमित गोयल ने कहा कि कोई भी दस्तावेज हम अब ऑनलाइन बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन देने के लिए सरकार ने प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया गया है। इस अवसर पर सुभाष सिंगला, महाबीर गुप्ता, अनिल यादव, राजाराम यादव, राणा, अरुण बंसल, चंद्रपाल वर्मा, वीपी अग्रवाल, राजेंद्र यादव, सौरभ तायल, अमित गोयल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
जरूरीदस्तावेजयोजनाओंसरकारीसिंगलासुधीर