मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

'राखी कोरोना वारियर्स के नाम' डॉक्यूमेंट्री जनता को समर्पित

12:38 PM Aug 11, 2022 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 अगस्त (हप्र)

Advertisement

कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किये बिना फर्ज को ध्यान में रखते हुए लोगों की निस्वार्थ सेवा करने वाले डॉक्टर, सफाईकर्मी, नर्सिंग स्टाफ, पुलिसकर्मी और समाजसेवी संस्थाओं के अमूल्य योगदान को देखते हुए बीजे थिएटर फि़ल्म प्रोडक्शन ने एक डॉक्यूमेंट्री फि़ल्म ‘राखी कोरोना वारियर्स के नाम’ का निर्माण किया है। इसे बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने जनता को समर्पित किया।

सेक्टर 16 स्थित पंजाब कला भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फि़ल्म प्रोडक्शन टीम की तरफ से फि़ल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया गया जिसमें चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर सरबजीत कौर स्पेशल गेस्ट थी। इस अवसर पर एमडी जगजीत सिंह माझा सहित फि़ल्म की स्टारकास्ट भी उपस्थित थी। 15 मिनट की इस फि़ल्म की स्क्रीनिंग के बाद मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह चहल ने इसे जनता को समर्पित किया और कहा कि बी जे थिएटर फि़ल्म प्रोडक्शन का यह अच्छा प्रयास है। कोरोना वारियर्स ने महामारी के दौरान जिस तरह से लोगों की सेवा की, वो सच में काबिले तारीफ है। देश उनकी सेवा भावना के इस अमूल्य योगदान को भूल नही सकता। फि़ल्म का निर्माण फि़ल्म में पुलिस अधिकारी की मुख्य भूमिका निभा रहे सुनील कुमार शर्मा की देखरेख में किया गया है। इस मौके पर समाजसेवी रमन कुमार गुप्ता भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement