मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डॉक्टरों ने शुरू की भूख हड़ताल, पंचकूला में हो रहा आंदोलन

08:37 AM Jul 25, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 24 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के डॉक्टरों ने अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। 15 जुलाई को दो घंटे ओपीडी बंद रखकर वे पहले ही सरकार को कह चुके थे कि 25 जुलाई से हड़ताल पर जाएंगे। डॉक्टरों की कई मांगों को सरकार मान भी चुकी है लेकिन इन्हें लेकर अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। ऐसे में बुधवार को पंचकूला स्थित स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक कार्यालय के बाहर चार डॉक्टरों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। हालांकि सरकार की ओर से बातचीत का दौर रुका नहीं है।
एचसीएमएस यानी हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसिज एसोसिएशन के बैनर तले यह आंदोलन हो रहा है। बृहस्पतिवार को सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के साथ एसोसिएशन पदाधिकारियों की बैठक भी हो सकती है। बैठक के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। इससे पहले 18 जुलाई को विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठक हो चुकी है। इसमें लंबित चारों मांगों पर सहमति बनी थी। लेकिन कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। नाराज एसोसिएशन ने मंगलवार को राज्य स्तरीय आपात बैठक बुलाई और 25 जुलाई से हड़ताल का ऐलान कर दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement