For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : एमबीबीएस 99 बैच के डॉक्टरों ने पुरानी यादें की ताजा

07:19 AM Dec 01, 2024 IST
haryana news   एमबीबीएस 99 बैच के डॉक्टरों ने पुरानी यादें की ताजा
पीजीआई में आयोजित एल्यूमिनी मीट के दौरान चिकित्सक। -निस
Advertisement

रोहतक, 30 नवंबर (निस)
‘अरे भाई, वह कमरा नंबर 302 याद है क्या, जहां सभी साथी बैठकर हंसी मजाक करते थे और चाय की चुस्कियां लेकर भविष्य के सपने देखे थे। एक साथ मिलकर बाहर पार्टी करने जाते थे और वापस हॉस्टल में वार्डन के डर से टाइम पर आना पड़ता था।’ कुछ ऐसी ही बातें शनिवार को पीजीआईएमएस के लेक्चर थिएटर पांच में पुराने दोस्तों के बीच हुई। मौका था एमबीबीएस 99 बैच की एलुमनाई मीट का। इस एलुमनाई मीट का आयोजन डॉ. सुनील रोहिल्ला, डॉ. आरती, डॉ. वरुण अरोड़ा, डॉ. सुमित डोकवाल, डॉ. ज्योति यादव ने करवाया था। जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज व 99 बैच के छात्र डॉ. वरुण अरोड़ा ने बताया कि इस एल्यूमिनी मीट में, पुराने चिकित्सा साथी एक दूसरे से मिले और अपने पुराने दिनों को याद किया। इस मीट में 70 पुराने चिकित्सकों ने अपने परिवार सहित भाग लिया। पुराने अध्यापकों ने एक-एक करके सभी की दोबारा अटेंडेंस ली। विद्यार्थियों ने कहा कि आज वह जिस काम पर पहुंचे हैं उसके लिए वह अपने गुरुओं का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करते हैं क्योंकि आज उनके बैच के छात्र अमेरिका, अबू धाबी सहित कई देशों में कार्यरत हैं।

Advertisement

पीजीआई के कार्यकारी निदेशक सिंघल ने किया ओपीडी का औचक निरीक्षण

रोहतक (हप्र) : पीजीआई रोहतक के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेश सिंघल ने शनिवार को चौ. रणबीर सिंह ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। वह शनिवार सुबह करीब 9 बजे अचानक ओपीडी पहुंचे। उन्होंने वहां सबसे पहले हड्डी रोग विभाग का निरीक्षण कियाद्ध इसके बाद मेडिसिन विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, कार्डियक सर्जरी विभाग, चर्म रोग विभाग, ईएनटी विभाग का दौरा किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement