झज्जर नागरिक अस्पताल के डाक्टर 2 घंटे रहे हड़ताल पर
11:27 AM Jul 15, 2024 IST
झज्जर, 15 जुलाई (हप्र)अपनी लंबी तो मांगों को लेकर हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस संगठन के आह्वान पर सोमवार को झज्जर नागरिक अस्पताल के चिकित्सक 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर रहे। सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच रखी हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाएं तो जारी रही लेकिन ओपीडी बिल्कुल बंद रही। इस दौरान मरीज और तीमारदारों को कुछ समय के लिए परेशान भी देखा गया। हड़ताल पर बैठे चिकित्सकों ने कहा कि उनकी मांगें काफी समय से लंबित हैं लेकिन सरकार जान बूझकर उन्हें पेंडिंग रख रही है। उन्होंने कहा कि मांगों के प्रति अनदेखी किए जाने से चिकित्सकों में भारी रोष है। चिकित्सकों ने कहा कि आज की गई उनकी हड़ताल एक समय से सांकेतिक थी लेकिन यदि सरकार ने जल्दी उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया तो 25 तारीख को उनकी पूर्ण हड़ताल रहेगी। अपनी मांगें गिनवाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पहली मांग पीजी करने वाले चिकित्सकों की बांड राशि को एक करोड़ रुपए से घटाकर 50 लाख रुपए करने की है। इसके अलावा उनकी मुख्य मांग एसएमओ की डायरेक्ट भर्ती पर रोक लगाना, फोर्थ एसीपी लागू करने और स्पेशलिस्ट केडर की है।
Advertisement
Advertisement