For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिग्नस हॉस्पिटल में डॉक्टरों का सम्मान

08:52 AM Jul 02, 2025 IST
सिग्नस हॉस्पिटल में डॉक्टरों का सम्मान
कैथल स्थित सिग्नस हॉस्पिटल में मंगलवार को डॉक्टर्स-डे के अवसर पर डॉक्टरों के साथ केक काटते वाइस प्रेजिडेंट जसजीत सिंह। -हप्र
Advertisement

कैथल, 1 जुलाई (हप्र)
नेशनल डॉक्टर्स-डे के अवसर पर उजाला सिग्नस हॉस्पिटल में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।
हॉस्पिटल के वाइस प्रेजिडेंट जसजीत सिंह की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम ने केक काटकर इस विशेष दिन को मनाया। कार्यक्रम के दौरान जसजीत सिंह ने कहा कि डॉक्टरों को यूं ही धरती का भगवान नहीं कहा जाता वे अपनी मेहनत, समर्पण और सेवा के बल पर लोगों को नया जीवन देते हैं। उन्होंने कहा कि सिग्नस हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हर चुनौती में मरीजों की सेवा की है। यहां सिर्फ हरियाणा से ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग इलाज करवाने आते हैं, जो इस हॉस्पिटल की विश्वसनीयता और डॉक्टरों की कुशलता को दर्शाता है। हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों ने बताया कि हर साल लाखों मरीजों का इलाज करना और उन्हें स्वस्थ जीवन देना उनके लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में मरीजों और स्टाफ ने भी डॉक्टरों को गुलदस्ते भेंट कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल परिसर को सजाया गया और डॉक्टरों के योगदान को दर्शाते हुए स्लोगन और पोस्टर लगाए गए। इस मौके पर अस्पताल का डाक्टर स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement