मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डॉक्टरों ने दिया दिल के बुजुर्ग मरीज को नया जीवन

07:33 AM Jan 18, 2025 IST
डाॅ. एसएस बंसल व डॉ. सिद्धांत बंसल। -हप्र

फरीदाबाद, 17 जनवरी (हप्र)
एसएसबी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 75 वर्षीय दिल के बुजुर्ग मरीज को तीन प्रमुख प्रक्रियाओं के बाद नया जीवन दिया। मरीज रामेश्वर वर्मा को गंभीर दिल की बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण कई अस्पतालों से जवाब मिल चुका था। वर्मा पिछले एक साल से गंभीर सांस की तकलीफ, सीने में दर्द और धडक़न से जूझ रहे थे। उनका दिल पूरी तरह से कमजोर हो चुका था, उनकी हार्ट पंपिंग क्षमता केवल 20 प्रतिशत थी और उन्हें किडनी फेलियर का भी सामना करना पड़ रहा था। उनकी हृदय धमनियों में गंभीर ब्लॉक्स थे और एओर्टिक वाल्व बेहद संकुचित हो चुका था, जिसका क्षेत्र केवल 0.5 सीएम 2 हो गया था; जबकि सामान्य क्षेत्र 3.5 सीएम2 होता है। उन्हें बाईपास सर्जरी और दिल के वाल्व की रिप्लेसमेंट की आवश्यकता थी, लेकिन उनकी अत्यधिक कमजोर स्थिति के कारण ये संभव नहीं था।
एसएसबी अस्पताल में डाॅ. सिद्धान्त बंसल ने उनकी गंभीर स्थिति का निदान करने के बाद हृदय विभाग की टीम, जिसका नेतृत्व डाॅ. एसएस बंसल एवं डाॅ. सिद्धान्त बंसल करते हैं, ने उनका तुरंत इलाज शुरू किया। पहले उनके संक्रमण, किडनी की विफलता और फेफड़ों में पानी की समस्या को स्थिर किया गया। इसके बाद, तीन प्रमुख गैर-सर्जिकल हृदय प्रक्रियाएं की गईं। इसके बाद मरीज की पंपिंग क्षमता 20 प्रतिशत से बढक़र 40 प्रतिशत हो गई और वाल्व क्षेत्र 0.5 सेमी2 से बढक़र 3.0 सेमी2 हो गया। उनकी किडनी की कार्यक्षमता में भी सुधार हुआ। इससे उनकी सांस की तकलीफ, सीने में दर्द और किडनी की समस्याएं दूर हो गईं।

Advertisement

Advertisement