पंजाब के डॉक्टर निभाएंगे अमरनाथ यात्रा के दौरान ड्यूटी
संगरूर, 10 जुलाई (निस)
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान पंजाब के स्वास्थ्य कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी निभाएंगे। इस संबंध में 27 डॉक्टरों सहित पंजाब स्वास्थ्य विभाग के 70 कर्मचारी 14 जुलाई से जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी करेंगे। इस दौरान वे तीर्थयात्रियों की जांच से लेकर इलाज तक का काम देखेंगे। इन कर्मचारियों को ड्यूटी पर उपस्थित रहने के लिए निदेशालय स्वास्थ्य सेवा कश्मीर ने निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब को एक पत्र के जरिए कर्मचारियों की तैनाती की समय सारिणी जारी की गई है।
निदेशालय स्वास्थ्य सेवा कश्मीर द्वारा जारी पत्र के अनुसार 27 जून से 19 अगस्त तक श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए मेडिकल स्टाफ तैनात किया गया है। इस दौरान पंजाब से 70 स्वास्थ्य कर्मचारी तीन शिफ्टों में ड्यूटी करेंगे। पहली शिफ्ट 27 जून से 16 जुलाई तक, जबकि दूसरी शिफ्ट के कर्मचारी 14 जुलाई से 2 अगस्त तक और तीसरी शिफ्ट के स्वास्थ्य कर्मचारी 31 जुलाई से 19 अगस्त तक ड्यूटी पर रहेंगे। इन स्वास्थ्य कर्मियों में 27 चिकित्सा अधिकारी, 14 स्टाफ नर्स, 15 फार्मेसी अधिकारी सहित रेडियोग्राफर, ओटी, मल्टीपल स्टाफ और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। पत्र के मुताबिक इन कर्मचारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होना जरूरी है। ये कर्मचारी अपनी ड्यूटी के लिए तय तिथि के अनुसार श्रीनगर पहुंचेंगे, जहां से संबंधित अधिकारी उन्हें ड्यूटी स्थल तक ले जाएंगे। स्वास्थ्य सेवा विभाग कश्मीर ने मौसम और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए ड्यूटी पर आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को एडवाइजरी जारी करते हुए विभिन्न सावधानियां बरतने की भी सलाह दी है। एडवाइजरी के मुताबिक गर्म कपड़े, जूते, गर्म टोपी समेत पहचान के लिए पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड जरूरी है।