दृष्टि आई हॉस्पिटल में मनाया डॉक्टर दिवस
10:30 AM Jul 02, 2024 IST
पंचकूला, 2 जुलाई (हप्र)
दृष्टि आई हॉस्पिटल में डॉक्टर दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डॉ. यश गर्ग डीसी पंचकूला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। एस.एस.ढिल्लों, आईएएस, पूर्व पीएससीएम, हरियाणा सरकार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बहुत लंबी मेहनत के बाद कोई डॉक्टर बनता है और फिर प्रतिदिन बहुत समर्पित भाव से मरीजों की सेवा करता है, मेरे लिए डॉक्टर के जीवन का हर दिन डॉक्टर का दिन है। डॉ.अशोक गुप्ता ने भी अपनी टीम को उनकी कड़ी मेहनत के लिए सैल्यूट किया और उन्हें अधिक दयालु और सहानुभूतिपूर्ण भावना के साथ मरीजों की सेवा करते रहने का निर्देश दिया।
Advertisement
Advertisement