मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रसव पीड़िता को रेफर करने पर अड़े चिकित्सक

08:47 AM Oct 25, 2024 IST

जींद (जुलाना), 24 अक्तूबर (हप्र)
जुलाना कस्बे का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोगों को सुविधा देने की बजाय रेफरल केंद्र बना हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र में कई पीड़ादायक घटनाएं घट रही हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग चेन की नींद सो रहा है। मंगलवार को जुलाना के वार्ड 9 निवासी एक गर्भवती महिला को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां मौके पर मौजूद नर्स ने नॉर्मल डिलीवरी होने का हवाला देकर प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल आने के लिए कहा। बुधवार को दोपहर बाद जब गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर करने की बात कही, तो परिजनों ने मना कर दिया। उसके कुछ देर बाद ही महिला की नॉर्मल डिलीवरी हो गई, लेकिन आरोप है कि नर्स कई घंटे तक पीड़ित महिला को संभालने तक नहीं आयी। वार्ड 9 निवासी राजबाला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी लापरवाही की है। मौके पर दो नर्स थीं, लेकिन दोनों गर्भवती महिला को छोड़ कर बाहर निकल गईं। राजबाला ने आरोप लगाया कि मौके पर कोई भी महिला चिकित्सक मौजूद नहीं थी। वहीं, जींद के सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी तक कोई भी शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आएगी तो विभागीय जांच की जाएगी।

Advertisement

Advertisement