तेज रफ्तार कार की टक्कर से डाॅक्टर गंभीर, केस दर्ज
रेवाड़ी, 8 दिसंबर (हप्र)
शहर के अंबेडकर चौक के पास क्लीनिक बंद कर घर जा रहे डाक्टर को कार ने टक्कर मार दी और आरोपी चालक कार सहित फरार हो गया। हादसे में डाक्टर की हड्डियां टूट गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में मॉडल टाउन के डा. सुदर्शन अरोड़ा ने कहा कि अंबेडकर चौक के पास वह एक क्लीनिक चलाता है। 2 दिसम्बर की शाम को जब वह क्लीनिक को बंद पर अपने घर लौट रहा था तो सामने से तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर गिर गया।
आरोपी चालक मौका पाकर फरार हो गया। लेकिन इससे पहले उसने उसकी कार का नंबर नोट कर लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस उसे ट्रोमा सेंटर लेकर गई, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया।
जिसके बाद परिजन उसे दिल्ली ले गए, जहां हड्डी टूटने के कारण चिकित्सकों ने ऑपरेशन करके रॉड व प्लेट आदि डाले। अस्पताल से छुट्टी के बाद वह बीती शाम वापिस रेवाड़ी पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।