For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बेटी को दिल्ली भेजने का सुनहरा अवसर चूक मत जाना : नैना चौटाला

10:50 AM May 24, 2024 IST
बेटी को दिल्ली भेजने का सुनहरा अवसर चूक मत जाना   नैना चौटाला
Advertisement

हिसार, 23 मई (हप्र)
हिसार की बेटी के नाते मैं पहली बार आपसे वोट मांगने आई हूं और हिसारवासी अपनी बेटी को एक मौका दिल्ली भेजने का दें। मैं आपको कभी निराश होने का मौका नहीं दूंगी, क्योंकि बेटियां अपना फर्ज बखूबी निभाती आई हैं। यह बात जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार नैना चौटाला ने अपने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने पीहर में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। उन्होंने गांव जगान, फ्रांसी, खासी महाजनान, कालीरावण, खैरमपुर, कोहली, किशनगढ़, आदमपुर मोहब्तपुर, मोडा खेड़ा व नारनौंद के गुराना में नैना चौटाला ने चुनाव प्रचार किया। नैना चौटाला ने कहा कि हिसार के पास 25 मई को बटन दबाकर हिसार की अपनी बेटी को संसद भेजने का सुनहरा अवसर है। इस सुनहरे अवसर को बिना चूके क्षेत्र के लोग हिसार से पहली महिला सांसद के रूप में उन्हें भेजे ताकि दुष्यंत की तरह वे भी आपकी आवाज को मजबूती से संसद में उठा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय राष्ट्रीय पार्टियों के नेता बड़े-बड़े झूठ बोलकर जनता से वोट लेने का काम करते है लेकिन चुनाव के बाद वे कभी आपको दिखाई नहीं देते।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×