For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जनशिकायतों काे अधिक समय न रखें लंबित : संजय सिंह

08:08 AM Jul 10, 2024 IST
जनशिकायतों काे अधिक समय न रखें लंबित   संजय सिंह
नूंह के उजीना गांव में मंगलवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह जनसमस्याएं सुनते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 जुलाई (हप्र)
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने गांव उजीना में मंगलवार को खुले दरबार में जनसमस्याएं सुनते हुए कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में आमजन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं। नागरिक सीधे ऑनलाइन आवेदन कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड आदि बनाने का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। लगभग 150 शिकायतें आम नागरिक खुला दरबार में लेकर पहुंचे मंत्री ने उन शिकायतों पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते लोगों की शिकायतों को दूर करें। सरकार के आदेश हैं कि जन शिकायतों को अधिक समय तक लंबित न रखा जाए। मंत्री संजय सिंह ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को सूचना देने पर भी खुले दरबार में उपस्थित न रहने पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए। खुले दरबार में मंत्री संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसलिए प्रदेश में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनता खुले दरबार लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम नूंह विशाल, लोक निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह, डीएफओ प्रदीप गुलिया, डीएसओ मनोज कुमार, डिप्टी डीईओ हयात खान, बीईओ दीन मोहम्मद सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

जलाभिषेक यात्रा को लेकर बैठक

गुरुग्राम (हप्र) : जलाभिषेक यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को उपाधीक्षक, पुलिस कार्यालय, तावड़ू में एसडीएम संजीव कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में गांव के सरपंचों, पंचों, नंबरदारों व मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठक हुई। इसमें जलाभिषेक यात्रा जोकि 22 जुलाई को प्रस्तावित है, के बारे में भाईचारा बनाए रखने बारे विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इसमे सभी व्यक्तियों ने आपसी भाईचारा कायम रखने का आश्वासन दिया है। एसडीएम संजीव कुमार ने सभी से आग्रह किया है कि कोई अफवाह सोशल मीडिया पर आने के बाद उसके संबंध में तुरंत प्रशासन को जानकारी देंगे। इसमें सुनील जिंदल, उदयाव सिंह नम्बरदार, अल्ली नम्बरदार, मुबारिक सरपंच, छारोड़ा, अजहरुदीन, सरपंच शिकारपुर, फारुख सरपंच जफराबाद आदि ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement