मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों पर जबरन न थोपें सोलर ऑफ ग्रिड मोड कनेक्शन : कांग्रेस

01:36 PM Jun 25, 2023 IST

पिंजौर, 24 जून (निस)

Advertisement

पिंजौर-कालका के गांवों में जिन किसानों ने टzwj;्यूबवैल के लिए बिजली कनेक्शन के आवेदन कर रखे थे, उन्हें अब हरेडा ऑफिस में संपर्क कर कनेक्शन जारी करवाने के लिये कहा गया है। बिजली विभाग एसडीओ ने किसानों को नोटिस भेजकर बताया कि विभाग के नियमानुसार हरेडा द्वारा 10 बीएचपी तक के नलकूप कनेक्शन सोलर ऑफ ग्रिड मोड द्वारा जारी किए जाएंगे इसलिए विभाग ने किसानों की सभी फाइलें हरेडा को सौंप दी हैं। वहीं, किसान कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय बंसल ने बिजली मंत्री को ज्ञापन भेजकर कहा कि कालका के किसानों को सोलर सिस्टम के बिजली कनेक्शन जबरन न थोपें जाएं। बंसल ने कहा कि अर्धपहाड़ी क्षेत्र कालका में विशेषकर सर्दियों में बिना धूप के सोलर सिस्टम नाकाम हो जाएगा, समय पर खेतों की सिंचाई न होने से किसानों को नुकसान होगा।

वैसे भी यहां के छोटे किसान सोलर सिस्टम का भारी भरकम खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं इसलिये किसानों को बिजली कनेक्शन ही दिए जाएं। उन्होंने दून-रायतन के लिए मंजूर 66 केवी के बिजली सब स्टेशन जल्द लगाने, घरों के उपर से गुजरती बिजली हाईटेंशन तारों को जल्द हटाने की भी मांगें रखीं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कनेक्शनकांग्रेसकिसानोंग्रिडथोपें