शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता न करें : वीबी कपिल
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 फरवरी (हप्र)
ग्रामीण शिक्षा क्षेत्र को समर्पित एकमात्र संगठन, रेवा (रूरल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन) की जनरल हॉउस मीटिंग सेक्टर-27 के कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुई। इस मौके पर रेवा के प्रधान वीबी कपिल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रेवा चंडीगढ़ के सभी ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों को समर्पित संस्था है। इसी कारण सभी स्कूल इस संगठन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न करें। उन्होंने आग्रह किया कि स्कूल संचालक स्कूल के बेहतर प्रबंधन के लिए अनिवार्य संरचनात्मक कदमों को उठाने व शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च शिखर पर ले जाकर बच्चों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास करें। उन्होंने शिक्षण संस्थानों के लिए अनिवार्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विस्तार से मार्गदर्शन किया। वित्त सचिव प्रदीप शर्मा ने वित्त वर्ष का ब्यौरा पेश किया। हाउस ने उसे सर्वसम्मति से पास कर दिया। रेवा के सलाहकार अंतरजोत ने स्कूल की मूलभूत आवश्यकताओं पर भी प्रकाश डाला। डाॅ. विनोद, प्रेम सिंह और सतवंत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।