संगठित होकर करें व्यापार, नयी तकनीक से बढ़ाएं आमदनी
करनाल, 20 अक्तूबर (हप्र)
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि किसानों को संगठित होकर अपना व्यापार करना चाहिए, उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए मार्किट तलाश करनी चाहिए। इसके साथ-साथ परंपरागत खेती के स्थान पर नयी-नयी तकनीक के साथ फसल विविधिकरण को अपनाकर आमदनी बढ़ानी चाहिए। कृषि मंत्री शुक्रवार को करनाल के सेक्टर-12 में आयोजित कृषि कुंभ एवं बाजार बागवानी एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कृषि मेलों का मकसद किसान को नयी-नयी तकनीक की जानकारी देना, नवाचार की जानकारी देना, नयी-नयी दवाइयों, मशीनरी आदि के बारे में जानकारी देना है। पिछले दिनों कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में कृषि मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में लाखों की संख्या में किसान पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कृषि सारी दुनिया में सबसे पवित्र काम है। मंडी से लेकर ब्रेड बनाने तक लोग किसान की फसल से आमदनी कमाते हैं।
किसानों के लिए सरकार चला रही योजनाएं : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों के लिए केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है। आज हरियाणा के बहुत से किसान परंपरागत खेती छोड़कर प्रोग्रेसिव खेती कर रहे हैं। किसान खीरे, फूल उगाकर मुनाफा कमा रहे हैं। खारे पानी में झींगा पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज दूसरे किसानों को भी परंपरागत खेती के साथ-साथ प्रोगेसिव खेती शुरू करनी होगी।
पराली प्रबंधन करें : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान पराली प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गन्नौर में सबसे बड़ी मंडी बना रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोटे अनाज का वर्ष घोषित किए जाने पर उनका धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर कृषि मंत्री का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने इस कार्यक्रम पहुंचने पर कृषि मंत्री का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह, जिला बागवानी अधिकारी मदन लाल, भाजपा नेता चांद भाटिया व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
‘तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार’
पानीपत (निस): हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के जीटी रोड स्थित कार्यालय में पहुंचे। मंत्री जेपी दलाल ने विधायक प्रमोद विज के साथ मिलकर पानीपत की मार्केट से कंबल आदि की खरीदकारी भी की। वहीं मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि मोदी सरकार ने हाल ही में फसलों के एमएसपी में भारी बढ़ोतरी करके यह साबित कर दिया कि किसानों के हित भाजपा में ही सुरक्षित है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष तो चुनाव के समय जन सेवक बनने का ढोंग करते हैं लेकिन देश व प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि सच्ची जन सेवक तो भारतीय जनता पार्टी ही है। मंत्री ने दावा किया कि देश व प्रदेश की जनता फिर से लगातार तीसरी बार भाजपा को ही चुनकर हमारी सरकार बनाने काम करेगी। इस अवसर पर विधायक प्रमोद विज के अलावा सुनील सोनी, प्राण रत्नाकर आदि मौजूद रहे।