मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीक्रूटा ने कुलपति पर लगाए एक्ट उल्लंघन के आरोप

08:22 AM Mar 01, 2025 IST
डीसीआरयूएसटी मुरथल के रजिस्ट्रार को शुक्रवार केा मांगों का ज्ञापन सौंपते डीक्रूटा के पदाधिकारी। -हप्र

सोनीपत, 28 फरवरी (हप्र)
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल की टीचिंग यूनियन डीक्रूटा ने कुलपति पर यूनिवर्सिटी एक्ट के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए हैं। यूनियन का कहना है कि कुलपति मनमाने ढंग से कार्यकारी परिषद (ईसी) के सदस्यों की नियुक्ति कर रहे हैं और एक्ट की अनदेखी कर रहे हैं।
डीक्रूटा का आरोप है कि ईसी की बैठक नियमों के विपरीत सिर्फ एक दिन के नोटिस पर बुलाई गई, जबकि नियमानुसार 15 दिन पूर्व सूचना अनिवार्य है। यूनियन का कहना है कि कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस के डीन को ईसी में नामित किया जाना था, लेकिन कुलपति ने अपने पसंदीदा सदस्यों को दोबारा नियुक्त कर दिया। यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि कुलपति ने राज्यपाल को गुमराह कर चार बाहरी सदस्यों की अनुशंसा करवाई, जो एक्ट के विरुद्ध है। इस पर हरियाणा सरकार ने जांच शुरू कर दी है, जिसे तकनीकी शिक्षा विभाग देख रहा है।

Advertisement

Advertisement