मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जोकोविच 13वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में

12:47 PM Jul 05, 2022 IST

विंबलडन, 4 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने रविवार को चार सेट तक चले कड़े मुकाबले में गैरवरीय नीदरलैंड के टिम वैन रिथोवन को हराकर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दुनिया के पूर्व नंबर एक सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने रिथोवन को 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। जोकोविच ने 13वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। उनकी विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर यह लगातार 25वीं जीत है।

दुनिया के 104वें नंबर के खिलाड़ी रिथोवन ने हालांकि जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और इस दौरान दूसरा सेट जीतने में भी सफल रहे। लगातार चौथे और कुल सातवें विंबलडन तथा 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच अंतिम आठ के मुकाबले में मंगलवार को 10वें वरीय इटली के यानिक सिनर से भिड़ेंगे। सिनर ने पांचवें वरीय कार्लोस अल्कारेज को 6-1, 6-4, 6-7 (8), 6-3 से हराकर पहली बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में नौवें वरीय ब्रिटेन के कैम नोरी की भिड़ंत बेल्जियम के गैर वरीय डेविड गोफिन से होगी। नोरी ने अमेरिका के 30वें वरीय टॉमी पॉल को 6-4, 7-5, 6-4 से हराया, जबकि गोफिन ने साढ़े चार घंटे से अधिक चले कड़े मुकाबले में 23वें वरीय फ्रांसिस टियाफो को 7-6 (3), 5-7, 5-7, 6-4, 7-5 से शिकस्त दी।

Advertisement

जेब्युर भी अगले दौर में पहुंचीं : ट्यूनीशिया की तीसरी वरीय ओन्स जेब्युर ने रविवार को एलिस मर्टेन्स को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वह लगातार दूसरी बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। मौजूदा सत्र में ग्रास कोर्ट पर जेब्युर की यह लगातार नौवीं जीत है। उन्होंने पिछले महीने बर्लिन ओपन का भी खिताब जीता था। अगले दौर में वह चेक गणराज्य की मेरी बोजकोवा से भिड़ेंगी, जिन्होंने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

Advertisement
Tags :
क्वार्टरजोकोविचफाइनलविंबलडन