मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिवाली मेले में डीजे किंग अजय हुड्डा ने बांधा समां

09:14 AM Oct 21, 2024 IST
लाडवा में रविवार को आयोजित दिवाली मेले में समां बांधते डीजे किंग अजय हुड्डा। -निस

लाडवा, 20 अक्तूबर (निस)
लाडवा की शिवाला रामकुण्डी में रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील क्लब की ओर से मुख्य प्रायोजक स्टडी एम्पायर और अन्य सहयोगियों मिगलानी स्वीट्स, जीआरएम फूड्स व बालाजी कंप्यूटर्स के सहयोग से 15वां विशाल दिवाली मेला लगाया गया।
पूर्व प्रधान अमित सिंघल ने बताया कि दिवाली मेले में विभिन्न प्रकार की स्टाल लगाई गई व बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर ग्रुप डांस प्रतियोगिता में जे आर डी क्रू फरीदाबाद विजेता रहा व साईंग्रेस इंटरनेशनल स्कूल ने रनर अप ट्रॉफी हासिल की। वहीं सीनियर ग्रुप डांस में आर रोर क्रू फरीदाबाद ने विजेता व मयंक चंचल ग्रुप ने रनर अप ट्रॉफी जीती। डांस प्रतियोगिता के पश्चात प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार डीजे किंग अजय हुड्डा ने अपने हरियाणवी ग्रुप के साथ कल्लो, कौन कहै बहु काले की, म्हारी गाल में एक पटोला तू, छम छम बोले के बोले तेरी तागड़ी व लाम्बा लाम्बा घूंघट जैसे हरियाणवी गानों पर प्रस्तुति से समां बोंधा तो लोग थिरकने पर मजबूर हो गए। मेले में स्टडी एम्पायर के निदेशक अंकित पंजेटा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वहीं समाजसेवी राजेश मिगलानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व नगरपालिका के पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंघल व मुख्यमंत्री प्रतिनिधि कैलाश सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं रोटरी प्रधान नरेश गर्ग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर रोटरी प्रधान नरेश गर्ग, विकास सिंघल, राकेश खुराना, सुनील गर्ग, रोट्रैक्ट प्रधान इशांत गर्ग, चिराग मेहता, सार्थक गोयल, इन्नरव्हील प्रधान शैवी गर्ग, दीपक सिंघल, विशाल मित्तल, भूपिन्द्र सिंह, रविकांत गिरधर, डा. अमृत गर्ग, अंकुर गुप्ता, डिंपल गुम्बर, गौरव गोयल, मानव गर्ग, अनुभव मिगलानी अादि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement