For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सूरजकुंड में पहली बार होगी दिवाली उत्सव की धूम

08:02 AM Oct 20, 2023 IST
सूरजकुंड में पहली बार होगी दिवाली उत्सव की धूम
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को सूरजकुंड मेला परिसर में डीसी विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त राकेश आर्य व अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा और अन्य। -हप्र
Advertisement

राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 19 अक्तूबर
विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड मेला परिसर में पहली बार दिवाली उत्सव की धूम मचेगी। तीन नवंबर से शुरू होने वाला दिवाली उत्सव 10 नवंबर तक चलेगा। उत्सव की तैयारियों को लेकर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। मीटिंग में पुलिस आयुक्त राकेश आर्य, डीसी विक्रम सिंह, पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन, एडीसी आनंद शर्मा, एसडीएम बड़खल अमित मान सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह पहला दिवाली उत्सव है और आने वाले वर्षों में यह बड़ा स्वरूप लेगा। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, फायर सेक्रेटरी, स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था सहित सभी विषयों पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दिवाली मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले से छोटा रहेगा। दिवाली मेले के लिए परिसर के एक तिहाई क्षेत्र को ही प्रयोग किया जाएगा। शुरुआत में 300 स्टाल ही तैयार किए जाएंगे। इस मेले को हैंडीक्राफ्ट की बजाए दिवाली के सामान व त्यौहार से जुड़ी खरीदारी पर केंद्रित किया जाएगा। मेले में बड़ी चौपाल पर सांकृतिक कार्यक्रम चलेंगे। उन्होंने अधिकारियों के साथ मेला परिसर व बड़ी चौपाल का जायजा भी लिया। प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने बताया कि दीपोत्सव दिवाली उत्सव का खास आकर्षण रहने वाला है। प्राचीन सूरजकुंड को दीपों से सजाकर दीपोत्सव करने के लिए आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से अनुमति लेने के लिए पत्र भी लिखा गया है। जल्द ही यह अनुमति मिलने की भी उम्मीद है। अगर अनुमति नहीं मिलती है तो बड़ी चौपाल पर ही दीपोत्सव किया जाएगा। मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए 30 रुपये की एंट्री टिकट रखी गई है। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। स्कूली विद्यार्थी अपना पहचान पत्र दिखाकर एंट्री कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement