For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दिव्यागों को अब मिलेगा मनरेगा में भी काम

07:45 AM Jul 04, 2023 IST
दिव्यागों को अब मिलेगा मनरेगा में भी काम
Advertisement

झज्जर, 3 जुलाई (हप्र)
अब हरियाणा के दिव्यांगों को मनरेगा मेें भी काम दिया जाएगा। इसकी हरियाणा सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। यह कहना है दिव्यांगजन हरियाणा के स्टेट कमिश्नर राजकुमार मक्कड़ का। मक्कड़ सोमवार को झज्जर के लोकनिर्माण विश्रामगृह में दिव्यांगों की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बारे मेें प्रदेश की ग्राम पंचायतों से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक की जाएगी। इसमें मनरेगा के तहत दिव्यांगों को काम देने पर चर्चा होगी। मनरेगा के काम में दिव्यांगों का कोटा भी निर्धारित किया जाएगा। मक्कड़ ने अफसोस जताया कि पिछली सरकारों में दिव्यांगों के अधिकारों पर डाका डाला जाता रहा है। लेकिन अब इस मामले में धीरे-धीरे सुधार किया जा रहा है। सरकारी के अलावा निजी क्षेत्रों में भी दिव्यांगों को काम दिलाने की दिशा में हरियाणा सरकार काम कर रही है। सरकार का तीन निजी कम्पनियों के साथ इस बारे में समझौता हो चुका है और बाकी पर काम चल रहा है।
सीएचसी सेंटरों पर गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर सवाल का जवाब देते हुए मक्कड़ ने कहा कि ऐसे मामलों की जांच की जा रही है। जांच में यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो ऐसे सीएचसी सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीएचसी सेंटरों में दिव्यांगों का कोटा निर्धारित किया जाएगा। उन्हें भी सीएचसी सेंटर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे अपना गुजर बसर कर सकें।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×