बधाई मांगने गई दिव्यांग किन्नर से मारपीट, केस दर्ज
जींद, 6 जुलाई (हप्र)
अलेवा थाना क्षेत्र के गांव संडील में बधाई मांगने गई दिव्यांग किन्नर के साथ मारपीट की और उसकी कार तोड़ दी। इस मामले में पुलिस ने किन्नर रेशमा उर्फ रामदिया, किन्नर रिजवान, किन्नर नरेंद्र, किन्नर टीना उर्फ अजय गरेवाल, किन्नर पूजा उर्फ विनोद, किन्नर मनीषा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पानीपत जिला के धर्मगढ़ गांव निवासी किन्नर अनुष्का उर्फ सन्नी मान ने अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिव्यांग है। वह पिछले 3 साल से किन्नर परंपरा में गुरु चेला परंपरा अनुसार गुरु किन्नर रेशमा उर्फ रामदिया निवासी डाडली खेड़ा रोड नरवाना के पास रह रही थी। इसके बाद वह फरवरी 2022 मे डेरा छोड़कर अपने घर चली गई तथा वहीं से अपने गुरु के ऐरिया में बधाई मांगने चली जाती थी। इसका पता लगने पर उन्होंने एतराज किया तथा कहा कि डेरे में आकर एक लाख रुपए दंड भर दे और फिर से डेरे में आकर रहने लग जा। 18 जून को वह अपनी कार लेकर गांव संडील में बधाई लेने जा रही थी तो उन्होंने पीछा कर उसकी कार को गांव में बीच में ही रुकवा लिया। फिर उन्होंने उसके साथ मारपीट की तथा उसकी कार को तोड़ दिया। इसके बाद वह उसे तथा उसकी कार को उठाकर डेरे में ले गए। वहां भी उन्होंने उसके साथ मारपीट की।
जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में उक्त सभी किन्नरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।