For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिव्य ज्योति कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत

07:37 AM Dec 13, 2024 IST
दिव्य ज्योति कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत
यमुनानगर में बृहस्पतिवार को अखंड दिव्य ज्योति कलश यात्रा का स्वागत करते क्षेत्र के निवासी। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,12 दिसंबर (हप्र)
अखिल भारतीय गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित देशव्यापी अखंड दिव्य ज्योति कलश यात्रा का ढिक्का टपरी गांव में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। अखंड दिव्य ज्योति कलश रात्रि विश्राम के दौरान रात को 251 दीप जलाकर यज्ञ किया गया। जिसमें सभी गांववासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वीरवार को अखंड दिव्य ज्योति कलश के उपलक्ष में पांच कुण्डीय यज्ञ किया गया। सभी गांव वासियों व हरिद्वार से आई संगत ने भी आहुति डाल कर गायत्री माता का आर्शीवाद प्राप्त किया। इसी कडी में यात्रा आज गांव नाहरपुर व जठलाना में पहुंची जहां पर शांतिकुंज से आए प्रतिनिधियों का माल्यापर्ण कर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इस मौके पर संगीत व प्रवचन भी किए गए। अखंड दिव्य ज्योति कलश यात्रा के माध्यम से गायत्री परिवार ने समाज में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के यात्रा वरिष्ठ प्रतिनिधि डाॅ. जय मुठलानी, धनजंय शर्मा, देवता सिंह, जिले के संयोजक रविन्द्र राणा, जगबीर सिंह, राजेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, अशोक कुमार, विद्या रानी, रेणू बाला, नीरू मित्तल, रामपाल, अश्वनी, योगेन्द्र गुप्ता, कंवरपाल राणा, रमेश कुमार, सर्वेश, देवेन्द्र, रविश मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement