डिविजनल कमिश्नर ने किया सेवा केंद्र का दौरा
07:29 AM Jun 11, 2025 IST
Advertisement
राजपुरा, 10 जून (निस)
पटियाला के डिविजनल कमीश्नर विनय बुबलानी ने आज जिला प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स में स्थित सेवा केद्र का अचानक दौरा किया। उन्होंने लोगों से बात की और सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। बुबलानी ने सेवा केंद्र के इंचार्ज व मुलाजिमों को आदेश किये कि कार्य करवाने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई मुश्किल न आने दी जाये तथा लोगों को समय पर पारदर्शी सेवायें उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने टोकन खिड़कियों पर कार्य करते मुलाजिमों और वहां खड़े लोगों से बात कर जानकारी प्राप्त की।
Advertisement
Advertisement