सफाई को लेकर मंडलायुक्त ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
गुरुग्राम, 30 दिसंबर (हप्र)
गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढान ने सोमवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत वार्ड वाइज नोडल अधिकारियों से उनके वार्डों में सफाई व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने सभी वार्ड नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन अपने-अपने वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अगर किसी भी स्थान पर कूड़ा, मलबा, हॉर्टिकल्चर वेस्ट या पॉलीथिन आदि पड़ा है, तो उसका उठान तुरंत करवाएं, ताकि सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहे।
उन्होंने अल सुबह सफाई कराने का भी सुझाव बैठक में दिया। साथ ही सभी एचसीएस अधिकारी सड़कों, गलियों व सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्राइवेट स्थान पर भी कूड़ा पड़ा है, तो उसे भी उठवाएं। पॉलीथिन को उठाने के लिए उन्होंने कहा कि बीट वाइज 2-2 कर्मचारियों की ड्यूटी केवल क्षेत्र में फैली पॉलीथिन को उठाने के लिए लगाई जाए। उन्होंने जोन वाइज 50-50 कर्मचारियों की सभी संसाधनों सहित विशेष टीमें बनाने की बात भी बैठक में कही।