मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान कृष्ण की सभी बाल लीलाओं में दिव्यता

01:16 PM Sep 01, 2021 IST

पंचकूला, 31 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

मेयर कुलभूषण गोयल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में माथा टेका। उन्होंने अमरावती एनक्लेव स्थित मंदिर में श्रीकृष्ण जी को झूला झुलाया। उसके बाद पंचकूला के मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान मेयर ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने बाल्य अवस्था में ही कई लीलाएं कीं। भगवान श्रीकृष्ण की प्रत्येक लीला दिव्य है एवं हर लीला का आध्यात्मिक पक्ष है। श्री सनातन धर्म सभा गौरी शंकर मंदिर सेक्टर 17 की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं नंदोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय संगीतमयी भजन संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, वार्ड पार्षद रितु गोयल और पूर्व पार्षद सीबी गोयल भी उपस्थित रहे। जिन्हें सभा के मुख्य संरक्षक बाल कृष्ण सिंगला, प्रधान एसपी गोयल, महासचिव आरपी तिवारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Advertisement

श्री कृष्ण भजनों पर झूमे श्रद्धालु

पिंजौर (निस) : पिंजौर के खड़ा पत्थर श्री शिव मंदिर, धर्मपुर कॉलोनी स्थित इस्कॉन मंदिर, विश्वकर्मा कॉलोनी श्री शिव मंदिर व श्री हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिर ही नहीं गलियों को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया हुआ था। पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुई। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की। भजन, कीर्तन कार्यक्रम में कलाकारों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कालका में जन्माष्टमी पर्व की धूम

पिंजौर (निस) : हिंदू गर्ल्ज स्कूल कालका और गीता भवन शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक लतिका शर्माके साथ भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद कृष्ण लाल लाम्बा, किशोरी शर्मा, भूषण मित्तल, नरेश मंगला, गोल्डी वाल्मीकि, चरनप्रीत सिंह रेखा बाली, हरविंदर कौर आदि ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की। कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण के भजनों का गुणगान किया।

Advertisement
Tags :
कृष्णभगवानमें दिव्यतालीलाओं