1.63 करोड़ से बनेगा सेक्टर 2 व 6 का डिवाइडिंग रोड
बहादुरगढ़, 2 नवंबर (निस)
सेक्टर 2 व 6 के डिवाइडिंग रोड को नए सिरे से बनाये जाने की कवायद तेज होने लगी है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकाण की ओर से इस सड़क निर्माण को लेकर 1 करोड़ 63 लाख रुपए का टेंडर लगाया गया है। यह टेंडर 5 नवंबर को खुलेगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सर्दी के मौसम में इस सड़क पर निर्माण कार्य होने की पूरी उम्मीद है। सेक्टर 2 व 6 को जोड़ने वाले डिवाइडिंग रोड की हालत बेहद खस्ता हालत में है। सेक्टर-2 निवासी राजकुमार अरोड़ा, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह मलिक समेत कई अन्य का कहना है कि यह डिवाइडिंग रोड करीबन एक किलोमीटर लम्बा है। इस मार्ग से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। वाहन चालकों को निकलने में परेशानी होती है क्योंकि सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हैं। इन गड्ढों के कारण कई बार वाहन तक पलट चुके हैं। लोगों का कहना है कि इस मार्ग को बनाये जाने की पूर्व में कई बार आवाज उठाई जा चुकी थी मगर कोई सुध तक नहीं ली गई।
सेक्टरवासियों की ओर से अब फिर से आवाज उठाये जाने पर एचएसवीपी की ओर से कार्रवाई की गई और इसके निर्माण को लेकर टेंडर लगाया गया है। विभागीय जेई आशीष का कहना है कि सेक्टर 6 और 2 के डिवाइडिंग रोड का टेंडर लगा दिया है। 5 नवंबर को यह टेंडर खोल दिया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही इस रोड का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।