मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुना घाट पर गोताखोरों की रहेगी सतर्क निगाहें

11:26 AM Jun 16, 2024 IST
पानीपत में शनिवार को गंगा दशहरे मेले को लेकर स्टाॅल लगाते दुकानदार। -हप्र

पानीपत, 15 जून (हप्र)
ज्येष्ठ माह के गंगा दशहरा पर्व पर रविवार को यमुना घाट पर विशाल मेले का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिये हरियाणा व यूपी बॉर्डर स्थित यमुना नदी के नजदीक पहुंचते है। सामाजिक संगठनों व श्रद्धालुओं द्वारा भंडारें लगाये जाते हैं। मेले को लेकर दुकानदारों ने शनिवार से ही अपने स्टाल लगाने शुरू कर दिये। जिला प्रशासन व यूपी प्रशासन ने गंगा दशहरे को लेकर पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किये हैं। यमुना घाट की भी सफाई करवाई गई है। सनौली खुर्द पुलिस थाने ने सुरक्षा प्रबंध किये हैं और यमुना घाट व आसपास के एरिया में शहर से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा कर उसकी डयूटियां लगाई गई है। महिला पुलिस कर्मियों को भी बुलाया गया है। सनौली खुर्द थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि हाईवे पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिये भी ड्यूटियां लगाई है ताकि जाम के हालात न बन सके। गोताखोरों की टीम को भी यमुना घाट पर तैनात किया गया है ताकि कोई श्रद्धालु स्नान करते हुए यमुना के किसी गहरे पानी के कुंड में डूब न जाये। पानीपत सिंचाई विभाग के गोताखोर राजकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहेंगे। यूपी के यमुना पुल चौकी इंचार्ज आनन्द कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये 40 जवान तैनात किये जा रहे हैं और यूपी के 6 गोताखोरों की टीम भी मौजूद रहेगी। मेले में 10 हजार श्रद्धालु स्नान करने के लिये आ सकते हैं।

Advertisement

Advertisement