भाजपा संविधान गौरव अभियान की जिला टीम की बैठक संपन्न
रेवाड़ी, 19 जनवरी (हप्र)
प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रम भाजपा संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष वंदना पोपली की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वंदना पोपली ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली द्वारा निर्देशित ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ पर विद्यालय, महाविद्यालय, सभी मंडलों के प्रत्येक बूथ पर आयोजन कर प्रमुख वक्ताओं द्वारा भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के योगदान, उनके व्यक्तित्व और संविधान की प्रस्तावना तथा संविधान के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला जाएगा।
वंदना पोपली ने कहा कि जिला स्तर पर भी ‘संविधान ही सर्वोपरि’ विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें संविधान पर व्याख्यान, संविधान पर पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी।