मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिला रजिस्ट्रार ने की जन्म एवं मृत्यु रिकार्ड की जांच

07:32 AM Mar 06, 2025 IST
मोरनी पीएचसी में रिकार्ड की जांच के बाद एक बच्चे और माता को प्रमाणपत्र देते डाॅक्टर। -निस

मोरनी, 5 मार्च (निस)
जिला रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु डा. संदीप जैन एवं ए.के. आर्य ने पीएचसी मोरनी के जन्म-मृत्यु प्रकोष्ठ का नियमित निरीक्षण किया। मोरनी रजिस्ट्रार डाॅ. सुनील दहिया एवं उप रजिस्ट्रार संदीप कुमार ने निरीक्षण के दौरान उनका सहयोग किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि मोरनी का कार्य संतोषजनक है। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2016 तक का रिकार्ड जांचा जिसमें कोई लंबित मामला नहीं पाया गया। इसके अतिरिक्त डा. सुनील दहिया ने एक नवजात का जन्म प्रमाण पत्र बनाया तथा डाॅ. संदीप जैन और अमित आर्य ने मां को मौके पर प्रमाणपत्र सौंपा। इस दौरान पीएचसी का पूनम सूद, सुनील कुमार, नाजिम और डाॅ. आस्था मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement