मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में हुई जिला स्तरीय कार्यशाला

10:40 AM Dec 06, 2024 IST
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा। - हप्र

गुरुग्राम, 5 दिसंबर(हप्र)
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने कहा कि जहां पर स्वच्छता होती है, वहां पर प्रगति आती है क्योंकि स्वच्छता प्रगति व विकास का प्रतीक है, जबकि गंदगी दरिद्रता, आलस्य व बीमारी लाती है। चंद्रा ने सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता तथा स्वास्थ्य का सीधा संबंध होता है। अगर हमारे घर के साथ-साथ हमारा गली-मोहल्ला, गांव-शहर, प्रदेश व देश स्वच्छ रहेगा तो हम सभी नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व्यवहार का विषय है तथा हम सभी को अपने व्यवहार में इसे शामिल करना होगा। कार्यकारी उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता केवल कहने से नहीं, बल्कि करने से आएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें तथा वार्ड व गांव स्तर पर कमेटियां बनाएं, जिनमें स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनजीओ, धार्मिक संतों, भूतपूर्व सैनिकों, खिलाड़ियों, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों को शामिल करें।
चंद्रा ने नगर निगम गुरुग्राम व कपड़ा थैला बैंक द्वारा शुरू की गई पॉलीथीन फ्री मुहिम की सराहना की। नगर निगम द्वारा हाल ही में बनाए गए इंडिया बुक ऑफ अमेजिंग रिकार्ड की प्रशंसा की। कार्यक्रम में नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ व जिला परिषद सीईओ जगनिवास ने सभी का स्वागत व धन्यवाद किया।

Advertisement

Advertisement