मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रामपुर बुशहर में जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

07:57 AM Sep 18, 2024 IST

रामपुर बुशहर, 17 सितंबर (हप्र)
पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग एवं स्थानीय विधायक नंद लाल ने किया।
20 सितंबर तक आयोजित होने वाली इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शिमला जिले के 21 खंडों की 848 छात्राएं भाग ले रही हैं। उन्होने कहा कि आज के समय में खेल हो या पढ़ाई, सभी में प्रतिस्पर्धा अधिक है और जो बच्चे अधिक मेहनत व परिश्रम करेंगे वही आगे बढ़ सकेंगे। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, योगा, शतरंज, जूडो व रेसलिंग के मुकाबले होंगे। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया और मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मार्च पास्ट में सराहन खंड ने पहला स्थान हासिल किया। अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्राओं व स्कूल के एसएमसी सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

Advertisement

Advertisement